परमाणु ऊर्जा केन्द्रीय विद्यालय, इन्दौर
राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र कॉलोनी इंदौर
कें.मा.शि.बो. विद्यालय संख्या: 54005
कें.मा.शि.बो. संबद्धता संख्या 1030024
श्री उन्मेष डी. मालशे
श्री टी.ए.पुणतांबेकर
श्री. एस. के. लाहिरी
श्री रणजीत कुमार
अध्यक्ष
सचिव
निदेशक आरआरकेट,
अध्यक्ष, स्थानीय प्रबंधन समिति प.ऊ.के.वि.इंदौर
अपर निदेशक आरआरकेट,
सह-अध्यक्ष, स्थानीय प्रबंधन समिति प.ऊ.के.वि.इंदौर
 प. ऊ. शि.सं.मुंबई
 प. ऊ. शि.सं.मुंबई
हमारा उद्देश्य
परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्था विद्यालयों का उद्देश्य सभी छात्रों को उनके धर्म, जाति, जाति और भाषा की परवाह किए बिना बौद्धिक, शारीरिक और आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान करना है। 
इस संस्था का सशक्त प्रयास है कि ज्ञान के विस्तृत श्रेणी वाले विद्यार्थियों को देश के एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना ।  
आगे परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्था के रवैया और विशेषज्ञता के सांसारिकता के लिए आवश्यक , देशप्रेम उदाहरणात्मक मानव मूल्यों और देश की समृद्धि संस्कृति को स्थापित करने के लिए दृढ संकल्प है ।  

स्कूल परिपत्र
हमारे बारे में
परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय इंदौर , परमाणु ऊर्जा विभाग , भारत सरकार के अधीन स्वायत्त निकाय है, जिसका संचालन परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्था द्वारा किया जाता है । परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय , इंदौर की स्थापना राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र की आवासीय कॉलनी में 1985 में हुई । इसकी शुरुवात राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद के प्रतिष्ठित कर्मचारियों के संतानों के लिए संगठन के सहयोग से की गई थी । कम अवधि मेँ ही इसने छलॉग लगाई और न केवल आकार के मामले में सीमा पार की, बल्कि विभिन्न गतिविधियों के द्वारा विद्यार्थियों को राज्य, राष्ट्र तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उजागर किया । विद्यालय के दृष्टिकोण को अधिगम और शिक्षित कराने के प्रक्रिया से पारंपरिकता से दूर प्रतिभाशली विद्यार्थियों में विश्वास , स्वास्थ्य और व्यक्तित्व को सामने रखा जाता है । जबकि प्रत्येक विद्यार्थियों की अभिक्षमताओं और रुचियों को ध्यान मेँ रखा जाता है । इस समय पूर्व प्राथमिक कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षाएं चल रही हैं । उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं में विज्ञान धारा को ही रखा गया है। विद्यालय तथा कनिष्ठ महाविद्यालय को सुचारु रूप से चलाने के लिए राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थानीय प्रबंधन समिति है। परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय ,इंदौर की स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र के निदेशक हैं ।
कड़ी
आगंतुक संख्या
सम्पर्क
परमाणु ऊर्जा केन्द्रीय विद्यालय
आरआरकेट कॉलोनी,
इंदौर : 452013 मध्य प्रदेश
आपकी आगंतुक संख्या
0731-2487174
aecsind[at]yahoo[dot]co[dot]in
© 2021 सर्वाधिकार सुरक्षित। परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय इंदौर